logo

typical case of contract killing In Bakhri बखरी का हाईप्रोफाइल हत्या का खबर कवरेज के दौरान बखरी डीएसपी के अंगरक्षक न

typical case of contract killing
In Bakhri

बखरी का हाईप्रोफाइल हत्या का खबर कवरेज के दौरान बखरी डीएसपी के अंगरक्षक ने किया पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार

बिहार के पुर्व डीजीपी वर्दी को लेकर जारी किए थे आदेश उस आदेश को अब ठेंगा दिखाते हैं प्रमोशन पाए पदाधिकारी

अंगरक्षक पर अबिलंब कारवाई नहीं होने की स्थिति में ऑल इंडिया मीडिया एसोशिएशन द्वारा बिहार के डीजीपी से ऐक डेलिगेशन मिलकर चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जाएगी

बिहार के डीजीपी को लेकर अंगरक्षक का बोल कौन हैं डीजीपी डीजीपी का क्या आदेश जो सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है

पत्रकार द्वारा बिहार के डीजीपी को दिए आवेदन में अबिलंब कारवाई की मांग

मुख्यालय द्वारा बताया गया कि संवंधित आवेदन के आलोक में आवेदन को एसपी और एसडीपीओ को भेजा गया है


दो साल पर्व की पुलिसिया व्यवस्था का सुरूआत बखरी में

आईए जानते हैं बखरी में हुए दिनदहाड़े हत्या का राज

पुलिस के अनुसंधान में सबुत नहीं मिलने के कारण छुटते हैं अपराधी
बेगुसराय जिला के बखरी अनुमंडल क्षेत्र में बिते 9 महिना पहले सुभाष हत्याकांड हुआ था इस दौरान बेगुसराय ही नहीं पुरे बिहार में अनगिनत हत्याकांड हुआ और बेल भी मिला पर पत्रकार हत्याकांड में दोषी ऐक अभियुक्त को न्यायालय ने अभी तक बेल नहीं दिया है इस अनुसंधान की चर्चा बिहार पुलिस में लगातार होती हैं जहां न्यायधीश को कोई स्कोप ही नहीं दिखता बेल मंजूर करने की

बखरी(बेगूसराय) बखरी थाना क्षेत्र स्थित जोकियाही पुल के समीप शुक्रवार को दिनदहाड़े मोना कुमारी की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा हो गया है.पति ने ही साजिश रच कर उसकी हत्या कराई थी.इस मामले में मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को बखरी थाना क्षेत्र क्षेत्र स्थित जोकियाही पुल के समीप दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के द्वारा बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी प्रशांत कुमार की पत्नी मोना रानी की कान की नीचे गोली मारकर हत्या कर दिया गया था.अभी तक के जांच और अनुसंधान के अनुसार पति प्रशांत के द्वारा ही पत्नी की हत्या का साजिश रचा गया.उसको मारने के लिए खगड़िया के व्यक्ति के साथ पैसे की डील की गई थी.जांच में पाया गया की पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा और गली गलौज से परेशान होकर पति के द्वारा यह षड्यंत्र रचकर हत्या की गई है.पति प्रशांत कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद पति प्रशांत को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि बरबीघी निवासी प्रशांत कुमार गुरुवार को खगड़िया से अपनी पत्नी मोना रानी और चार वर्षीय पुत्र के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से बखरी के रास्ते बाबा हरीगिरी धाम जाने के लिए निकला था.जहां बगरस और डरहा के बीच स्थित जोकियाही पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने रोककर कान में गोली मार दी.उस समय घटनास्थल पर मृतका के पति प्रशांत कुमार ने कहा कि मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने उसके पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और मोबाइल लेकर फरार हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे डीएसपी चंदन कुमार एवं थाना की पुलिस ने छानबीन किया तो मोबाइल घटनास्थल के समीप मृतक महिला के पास ही मिल गया.घटना की जांच शुरू की गई तो भगतपुर निवासी मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि प्रशांत और उसकी बहन मोना अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे. दिल्ली में ही दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर लिया.इसके कुछ दिनों के बाद प्रशांत गांव आ गया.फिलहाल वह खगड़िया में स्थित अपने भाई के हॉस्पिटल में दवा की दुकान चलाता था.दवा दुकान के दौरान अस्पताल में काम करने वाली बरबीघी की एक लड़की से प्रेम हो गया.बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार को बीते छह दिन पूर्व एक अन्य लड़की के साथ होटल में पत्नी मोना द्वारा देख लिया गया था. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा होने लगा.मोना ने फोन कर सारी जानकारी अपने मायके वालों को दी तथा पति द्वारा हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई थी. अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसने पत्नी के हत्या की साजिश रची तथा पत्नी एवं पुत्र के साथ हरगीरिधाम जाने के बहाने निकला.जोकियाही पुल के समीप सुनसान स्थल पर अपराधियों द्वारा हत्या कराई गई है. प्रथम दृष्टया जांच में इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बच्चे को प्रशांत के परिजनों के हवाले कर दिया गया है.फिलहाल नई प्रेमिका को पाने के चक्कर में पत्नी की हत्या का खुलासा होने से लोग अचंभित हैं तथा तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
प्रशांत ने अलौली में खोला था ई रिक्शा की एजेंसी,
डेंढ लाख के डील में कमीशनखोरी का खेल

27
20034 views
  
1 shares